Tuesday, December 15, 2015

प्रार्थना

ॐ  नमः  शिवाय! ॐ  नमः  शिवाय   जपो!
शिखर पर पहुँच जाओगे !
सिक्के मिलेंगे सोने के !
चाँदी  की चिड़िया चमकेगी !
पर  अधर्म के लिए जपोगे तो 
अतः पतन होगा ज़रूर !
मिले धन को दान करो !
श्मशान  के भस्म लगाकर 
सादगी के अवतार ;
उनके  नाम जपो ;
विश्वनाथ करेंगे ;
पूरी तेरी  मनोकामनाएँ !
 ॐ नमः शिवाय ! ॐ नमः शिवाय ! ॐ नमः शिवाय ! ॐ नमः शिवाय ! ॐ नमः शिवाय !

No comments: