Thursday, January 28, 2016

सनातन धर्म हमारा

सनातन धर्महमारा,
ईश्वरीय शक्ति हमारी,

छल प्रपंचभरी संसार में

नश्वर संसार में

शाश्वत भगवान् !

जप में


तप में 

,त्याग में

धर्ममें

दानकर्ममें

जगतोज्ज्वल !

सनातन धर्म हमारा!!
,
भले ही विदेशी लूटे!


भ्रष्टाचारी बने शासक


रिश्वतखोरी

कालेधनी

आतंकवादी

लुटेरे डाकू

जो भी करें

भारत रक्षक सर्वेश्वर;

प्रगति होती रहेगी

शैतानियत आ गयी देशमें .

विदेशी पूँजी

विदेशीभाषा 

तलाक नीति

अनाचार  

चित्रपट

अश्लीले गीत.

फिर भी होगा भारतविकास,


सनातन धर्महमारा


पुण्य भूमि हमारी


कहीं घने जंगल में


ऊंचे शिखर के पर्वतों पर

जप तप में लगे

सिद्धपुरुष

मौन साधक बन


कर रहे है भारत कल्याण.

.
सनातन धर्म हमारा 

,
ईश्वरीय शक्ति हमारी.


बोलो --हरहर महादेव!


बोलो---जय राम.!

बोलो--हरे राम !हरे कृष्ण!


होगा देश का कल्याण!


न सोनिया न मोदी.


न माया न ममता .


राजनीति शैतान छोड़ो!

भजो --शिव ,! शिव !


रामराम



कृष्णकृष्ण

होगा देश का उद्धार!


सनातन धर्म हमारा,ईश्वरीयशक्तिहमारी.

No comments: